किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन, पेजर या अन्य प्रकार के संवाद उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. यदि कोई परीक्षार्थी इन उपकरणों के साथ पकड़ा जाता है तो उसे अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग की परीक्षाओं के लिए वंचित भी किया जाएगा.
Trending Photos
Patna: पटना में 89 केंद्रों पर आज यानी 10 अक्टूबर 2021 को संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा दो पाली में सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 43594 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इस दौरान प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाहन से 11:30 बजे पूर्वाहन तक तथा दूसरी पाली 2:30 बजे अपराहन से 4:30 बजे अपराहन तक होगी.
परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन, पेजर या अन्य प्रकार के संवाद उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. यदि कोई परीक्षार्थी इन उपकरणों के साथ पकड़ा जाता है तो उसे अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग की परीक्षाओं के लिए वंचित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- BSSC 1st Inter level Admit Card: बीएसएससी ने एडमिट कार्ड किए जारी, यहां है डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
इसके अलावा पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, वीक्षक एवं परीक्षा से जुड़े किसी कर्मी को भी मोबाइल या अन्य संवाद उपकरण अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. जिला नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. किसी तरह की समस्या होने पर परीक्षार्थी 0612-2219205/2233578 नंबर पर जानकारी साझा कर सकते हैं.
बता दें कि ये परीक्षा पहले 27 जून को आयोजित होने वाली थी लेकिन COVID-19 की दूसरी लहर के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. UPSC की परीक्षा को पास करने के लिए तीन चरण से गुजरना पड़ता है. पहला, प्रारंभिक परीक्षा, दूसरी, मुख्य परीक्षा और तीसरी, साक्षात्कार. जो उम्मीदवार इन तीनों पड़ाव में सफलता हासिल कर लेता है वह आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और अन्य सिविल सेवाओं में 712 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए चुने जाते हैं.