TRP Rating BARC Rating: जी ग्रुप के रीजनल चैनल बिहार-झारखंड ने एक बार फिर अपने तमाम कॉम्पिटीटर चैनल को पीछे छोड़ते हुए 58 फीसदी शेयर के साथ नंबर एक की पोजिशन बरकरार रखी है.
Trending Photos
पटना: BARC Rating: जी ग्रुप का रीजनल चैनल बिहार-झारखंड ने टीआरी रेटिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. करीब 1 साल से अधिक समय के बाद गुरुवार को बार्क ने तमाम नेशनल और रीजनल चैनल की टीआरपी जारी की. इस रेटिंग में जी ग्रुप के रीजनल चैनल बिहार-झारखंड ने एक बार फिर अपने तमाम कॉम्पिटीटर चैनल को पीछे छोड़ते हुए 58 फीसदी शेयर के साथ नंबर एक की पोजिशन बरकरार रखी है.
Zee Bihar Jharkhand की बादशाहत बरकरार
ZEE Bihar Jharkhand के नंबर एक का स्थान बरकरार रखने पर सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव ने पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये टीम की मेहनत का ही नतीजा है कि हम लगातार नबंर वन बने हैं.
Zee Bihar Jharkhand बना NO.1 #TRP #BARCRatings #ZeeBiharJharkhand https://t.co/LOz9Z2Q4Bu
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) March 17, 2022
1 साल बाद जारी हुई टीआरपी रेटिंग
दरअसल, लगभग एक साल से भी अधिक समय से न्यूज चैनल की रेटिंग पर रोक लगी थी, जिस कारण बार्क चैनल्स की पोजिशन नहीं जारी कर रहा था. लेकिन अब उस पर लगी रोक हट गई, जिसके बाद गुरुवार को रेटिंग जारी की गई.
3 साल से अधिक समय से नंबर 1
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब ज़ी बिहार-झारखंड ने नंबर वन बना है. पिछले साल जब रेटिंग बंद हुई थी, तो उस समय भी चैनल नंबर वन था और ये मुकान तीन साल से लगातार जारी था. गौरतलब है कि ग्रुप के कई अन्य चैनल भी नंबर पोजिशन का स्थान हासिल किया हैं.