तेजस्वी औरंगजेब हैं, मीसा-तेजप्रताप को साइड कर बन बैठे RJD के एकछत्र नेता- संजय जायसवाल
Advertisement

तेजस्वी औरंगजेब हैं, मीसा-तेजप्रताप को साइड कर बन बैठे RJD के एकछत्र नेता- संजय जायसवाल

तेजस्वी के अलावा किसी का चेहरा आरजेडी के पोस्टर पर नहीं लगता. लालू प्रसाद पूरी तरह से गायब हैं. आखिर, तेजस्वी का एजेंडा क्या है, वे उस चेहरे से क्यों भाग रहे हैं, जो उनके पिता भी होते हैं.

तेजस्वी औरंगजेब हैं, मीसा-तेजप्रताप को साइड कर बन बैठे RJD के एकछत्र नेता- संजय जायसवाल.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) से पहले तमाम दल अपने विरोधी दलों पर प्रहार करने में लगे हुए हैं. इस बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तल्ख शब्दों में प्रहार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट में उन्हें औरंगजेब करार दिया है. संजय जायसवाल ने लिखा तेजस्वी यादव को देखकर औरंगजेब की याद आती है. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा स्वर्गीय रघुवंश बाबू के साथ उन्होंने जो किया, सो तो सबको याद ही होगा, लेकिन अपने पिता के साथ आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ वह क्या करना चाहते हैं. यह थोड़ा शोध का विषय है. आप कहीं भी देख लीजिए.

तेजस्वी के अलावा किसी का चेहरा आरजेडी के पोस्टर पर नहीं लगता. लालू प्रसाद पूरी तरह से गायब हैं. आखिर, तेजस्वी का एजेंडा क्या है, वे उस चेहरे से क्यों भाग रहे हैं, जो उनके पिता भी होते हैं.

संजय जायसवास ने अपने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा कि क्या तेजस्वी अपनी विरासत पर शर्मिंदा हैं, अगर उन्हें लगता है कि उनके पिता और माता के शासनकाल में जो कांग्रेस के साथ मिलकर कुशासन और अराजकता का निर्माण किया गया, वह शर्मिंदगी की वजह है तो उन्हें पूरे राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए. न कि छद्म आवरण में राजनीति करनी चाहिए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी का खुद अपने परिवार से घमासान चल रहा है. यह जानी हुई बात है. तेजप्रताप और मीसा का उनसे छ्त्तीस का आंकड़ा चल रहा है. तेजस्वी अपनी पार्टी के एकछत्र नेता बन गए हैं, जिनको लोकतंत्र से चिढ़ है. वह उस औरंगजेब की तरह हो गए हैं, जिसको न तो किसी पर भरोसा है, न वह किसी की बात सुनता है, न ही वह अपने सामने किसी को बढ़ने देना चाहता है.