दिलचस्प बात यह है कि जिस कार्यक्रम में उनका जुबान फिसला है, उसी कार्यक्रम के मंच पर उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) भी मौजूद थे.
Trending Photos
Bettiah: बिहार में कई नेता ऐसे हैं जो अपनी बेबाकी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. फिर चाहे वह पप्पू यादव (Pappu Yadav) हों या फिर बीजेपी एमएलसी संजय पासवान, ये नेता किसी भी मुद्दे पर स्पष्ट बयान देते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी नेता हैं जो कभी-कभी अपनी आपत्तिजनक या यूं कहें कि विवादित टिप्पणी के लिए सुर्खियों में आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ बेतिया में हुआ है जहां बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे (Satish Chandra Dubey) ने तेजस्वी (Tejashwi Yadav)को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है.
दिलचस्प बात यह है कि जिस कार्यक्रम में सतीश चंद्र दुबे (Satish Chandra Dubey) का जुबान फिसला है, उसी कार्यक्रम के मंच पर उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:- बिहार: वोट मांगने गए BJP MLA और MP पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, विरोध कर गांव से खदेड़ा
दरअसल, सम्मान समारोह में राज्यसभा सांसद सतीश दुबे (Satish Chandra Dubey) की जुबान फिसल गई. उन्होंने अपने सम्बोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)को लालू जी का लौंडा कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि RJD में लालू यादव (Lalu Yadav) का लौंडा डिप्टी सीएम बनेगा तो कांग्रेस में कभी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अध्यक्ष बनेंगे तो कभी सोनिया अध्यक्ष बनेंगीं. बाकी किसी को इन पार्टियों में जगह नहीं है, लेकिन बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जहां नीचे के कार्यकर्ता को भी कब क्या बना दिया जाएगा ये कोई नहीं जानता है.
इस दौरान बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) ने बताया कि बिहार में अबकी बार रिकार्ड धान की खरीदारी हुई है. दिसम्बर महीने से धान की खरीदारी की जा रही है. अभी तक बिहार में 38 लाख टन धान की खरीदारी हुई है. गन्ना में सात रुपया और नौ रुपया प्रति क्विंटल की मूल्यवृद्धि की गई है. अगली बार धान और गेंहू की और रिकार्डतोड़ खरीददारी की जाएगी जिससे पंजाब के मंडियों में अब बिहार का धान गेंहू नहीं पहुंच पाएगा.
नरकटियागंज में बीजेपी की तरफ से कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal), राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे मौजूद रहे.. साथ ही नरकटियागंज, चनपटिया रामनगर और बगहा के विधायकों के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल हुए.
इनपुट:- धन्नंजय द्विवेद्वी