Bihar: BJP MLA ने पास की BPSC परीक्षा, बोले- सरकारी नौकरी नहीं, सरकार में रहकर करूंगा जनता की सेवा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar835899

Bihar: BJP MLA ने पास की BPSC परीक्षा, बोले- सरकारी नौकरी नहीं, सरकार में रहकर करूंगा जनता की सेवा

अनिल राम अपने पिता के कार्यो में हाथ बंटाते थे. धीरे-धीरे इनका रुझान बढ़ता चला गया और आज एक विधायक के रूप में सबके सामने हैं.

BJP MLA ने पास की BPSC परीक्षा, बोले- सरकारी नौकरी नहीं, सरकार में रहकर करूंगा जनता की सेवा.

त्रिपुरारी/सीतामढ़ी: सरकार का नौकर नहीं सरकार बनकर लोगों की सेवा करना चाहता हूं. ये कहना है सीतामढ़ी जिले के बथनाहा विधानसभा विधायक अनिल राम का. BJP विधायक अनिल राम ने BPSC परीक्षा पास करने के बाद सरकारी नौकरी को ठुकरा कर जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा करना चाहते हैं.

बथनाहा विधायक (Bathnaha MLA) अनिल राम (Anil Ram) ने 2012 में बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेश्रा रांची से सिविल इंजीनियरिंग पास कर के झारखंड सरकार में डिजाइन इंजीनियर के पद पर अपनी सेवा दी है. इतना ही नहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में भी इन्होंने सेवा दिया है. उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी अपना योगदान दिया.

इसी बीच इन्होंने BPSC की तैयारी कर ली और परीक्षा दे दिया, लेकिन इसी दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhansabha election 2020) का बिगुल बज चुका था और इन्हें BJP का सिम्बल मिल गया. अनिल राम ने बथनाहा जो पहले मेजरगंज विधानसभा के रूप में जाना जाता था, वहां की जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया. जनता ने इन्हें अपना विधायक चुन लिया.

हालांकि, इनका राजनीति में रुझान बचपन से ही था क्योंकि इनके पिता जी शिक्षक से रिटायर्ड होने के बाद विश्व हिन्दू परिषद के पुपरी जिलाध्यक्ष थे. अनिल राम अपने पिता के कार्यो में हाथ बंटाते थे. धीरे-धीरे इनका रुझान बढ़ता चला गया और आज एक विधायक के रूप में सबके सामने हैं.

अब जबकि उन्होंने बीपीएससी परीक्षा पास कर ली है और बिहार सरकार में नौकरशाह बनने की काबिलियत रखते हैं तो उन्होंने बड़ी ही विनम्रता से यह कह दिया कि नौकरशाह बनने की बजाए चुने हुए प्रतिनिधि के रूप में सेवा देना चाहते हैं.