Patna: बिहार में कला ,संस्कृति और युवा विभाग में काफी दिनों के बाद खाली पड़े पदों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी (BPSC)के जरिए इन पदों पर बहाली होगी. बीपीएससी ( BPSC) की वेबसाइट पर जाकर योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी के 38 पदों पर भर्ती होगी.
इसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन (Online Application)भरने की तारीख 3 फरवरी से शुरू हो गई है जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च होगी.यानि करीब एक महीने का वक्त अभ्यर्थियों के लिए होगा.
आइए जानते हैं कि कितने पद आरक्षित हैं और कितने अनारक्षित
कला और संस्कृति पदाधिकारी के कुल 38 पद हैं. जिनमें महिलाओं के लिए 13 पद आरक्षित हैं, क्योंकि बिहार सरकार ने सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दे रखा है.
वही, अनारक्षित पदों की संख्या 14 है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1, अनुसूचित जाति (SC)06, अनुसूचित जनजाति (ST)01,अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 07, पिछड़ा वर्ग (OBC)05, पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 01 सीट आरक्षित है.
वेतनमान
इसके लिए वेतनमान 34 हजार 500 रुपए से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपए तक निर्धारित है. शैक्षणिक योग्यता-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के साथ साथ नाट्यकला में पीजी की डिग्री (PG degree) होनी जरूरी है.
वही, न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए. अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग जरूरी प्रक्रिया है.
चयन की प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को तीन स्तर से गुजरना होगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार लिखित परीक्षा में बैठेंगे. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू में बैठेंगे. बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसके लिए 150 अंक निर्धारित है. वही, साक्षात्कार (Interview) के लिए 100 अंक तय किए गए हैं. साक्षात्कार के बाद मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार होगी.
कितनी है फीस--
सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए 600 रूपए
बिहार राज्य के एससी, एसटी (SC/ST)अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए
महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए