यहां दूल्हा ही शराब के नशे में चूर होकर बारात लेकर अपनी दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा था.
Trending Photos
छपरा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी भले ही हो, लेकिन लोग शराब के सेवन से गुरेज नहीं कर रहे हैं. खास मौकों पर तो बिहार पुलिस के हर दावे चकनाचूर हो जाते हैं, जिसमें वह प्रदेश में असरदार ढंग से कानून का पालन करवाने का दंभ भरती नजर आती है. आज हम जिस घटना का जिक्र कर रहे हैं उससे सरकार और पुलिस का एक दावा तो चकनाचूर हो रहा है, लेकिन एक दावे को बल मिलता दिख रहा है.
छपरा जिला में शादी के मौके पर कुछ ऐसा ही दृश्य बना. यूं तो ऐसे मौके पर बाराती शराब का सेवन करते हैं, लेकिन यहां दूल्हा ही शराब के नशे में चूर होकर बारात लेकर अपनी दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा था.
Chhapra: A bride refused to get married after the groom allegedly turned up in an inebriated state for the marriage. Bride's father says, "The groom was so drunk that he was unaware of his surroundings. He misbehaved on the stage, so my daughter refused to marry him." #Bihar(9/3) pic.twitter.com/DToftGXlah
— ANI (@ANI) March 10, 2019
हुआ ऐसा कि छपरा में एक शादी थी. अपनी शादी के लिए दूल्हा जब बारात के साथ पहुंचा तो वह नशे में चूर था. होश नाम की कोई बात नहीं थी. उसे यह भी नहीं पता चल पा रहा था कि उसे आसपास हो क्या रहा है. जयमाला के दौरान वह स्टेज पर बदमतीजी भी कर रहा था. लड़के को ऐसे हालत में देखकर लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लड़की के पिता ने दी.
यहां सरकार और पुलिस के शराबबंदी कानून के असरदार होने का दावा भले ही कमजोर दिखा, लेकिन नारी सशक्तिकरण के दावे को बल मिला. एक दौर यह भी था जब ऐसे मौकों पर लड़की कुछ बोल नहीं पाती थी और मजबूरन शादी करती थी. ज्ञात हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है.