मुंगेर हिंसा: बवाल के बाद थाने से गायब हुए कारतूस-हथियार, गुरुवार को उपद्रवियों ने की थी तोड़फोड़
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar775851

मुंगेर हिंसा: बवाल के बाद थाने से गायब हुए कारतूस-हथियार, गुरुवार को उपद्रवियों ने की थी तोड़फोड़

 गुरुवार को एसपी और एसडीओ के ऑफिस में लोगों द्वारा मचाए गए बवाल के बाद थाने से कई सामान गायब हो गए हैं. 

 गुरुवार को एसपी और एसडीओ के ऑफिस में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की थी.(फाइल फोटो)

प्रशांत कुमार, मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को एसपी और एसडीओ के ऑफिस में लोगों द्वारा मचाए गए बवाल के बाद थाने से कई सामान गायब हो गए हैं. 

इसमें एसएलआर के 100 राउंड कारतूस, दो मैगजीन के इंसास के 40 राउंड कारतूस भी शामिल हैं. पूरबसराय  थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. कल उपद्रवियों ने मुंगेर (Munger) में एसपी और एसडीओ के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की थी. आक्रोशित लोगों ने पुरबसराय पुलिस वाहन में आग लगा दिया था और थाने पर भी पथराव किया था. 

पूरबसराय थानाध्यक्ष का कहना है कि इसी दौरान पुलिस स्टेशन से ये सामान गायब हुए हैं. दरअसल, 28 अक्टूबर को मुंगेर में पहले चरण की मतदान की वजह से बड़ी संख्या में जवान मुंगेर आए थे. इसलिए पूरबसराय थाने में भारी मात्रा में कारतूस आदि रखे हुए थे. आपको बता दें कि मुंगेर में गुरुवार को हिंसा भड़कने के मामले में निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. 

चुनाव आयोग ने वहां की एसपी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीणा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. दरअसल सोमवार देर रात विसर्जन के दौरान पुलिस और पब्लिक में झड़प हुई थी जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. 

चुनाव आयोग ने मगध कमिश्नर असगबा चुबा आओ को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही चुनाव आयोग ने उन्हें सात दिनों के अंदर कमिश्नर को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश भी दिया है. वहीं, रचना पाटिल को मुंगेर का नया डीएम बनाया गया है. साथ ही, आईपीएस अधिकारी मानवजीत सिंह ढिल्लो को जिले का नया एसपी बनाया गया है.