Bihar: केन्द्रीय चयन पर्षद ने जारी किए परिवहन विभाग में सिपाही भर्ती के नतीजे, यहां देखें Result
Advertisement

Bihar: केन्द्रीय चयन पर्षद ने जारी किए परिवहन विभाग में सिपाही भर्ती के नतीजे, यहां देखें Result

CSBC Constable Recruitment Result 2021: सीएसबीसी के मुताबिक, परिवहन विभाग में 496 पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे और 465 अभ्यर्थी आखिर में सफल हुए हैं.

केन्द्रीय चयन पर्षद ने जारी किए परिवहन विभाग में सिपाही भर्ती के नतीजे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) यानि CSBC ने परिवहन विभाग में चलन्त दस्ता सिपाही पदों पर हुई बहाली के परिणाम आज घोषित कर दिए. चलन्त दस्ता सिपाही यानि फ्लाइंग स्कवॉयड कॉन्स्टेबल के लिए पिछले साल आवेदन मंगाए गए थे. आज इसका परिणाम सामने आ गया. सीएसबीसी के मुताबिक, परिवहन विभाग में 496 पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे और 465 अभ्यर्थी आखिर में सफल हुए हैं.सफल अभ्यर्थी csbc.bih.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं. एक नजर फ्लाइंग स्कवॉयड कॉन्स्टेबल पद की बहाली प्रक्रिया पर

पिछले साल 2 फरवरी 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी.

फिजिकल टेस्ट और संबंधित दस्तावेज को जांचने का काम 1 दिसंबर 2020 से 5 दिसंबर 2020 तक संपन्न हुआ.

सफल अभ्यर्थियों को अब 5 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

दरअसल, बिहार में परिवहन विभाग में एक लंबे अरसे से फ्लाइंग स्कवॉयड कॉन्स्टेबल के पद खाली थी आज इन परिणामों के बाद एक हद तक कमी पूरी करने की कोशिश हुई है.

ये भी पढ़ें-Bihar STET 2019 Result: BSEB ने घोषित किए शिक्षकों के नतीजे, 25 हजार 599 अभ्यर्थी हुए सफल