Jharkhand Chunav 2024: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चतरा में कहा- घुसपैठ पर लाएंगे सख्त कानून
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2507704

Jharkhand Chunav 2024: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चतरा में कहा- घुसपैठ पर लाएंगे सख्त कानून

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने चतरा पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार बनने के बाद भाजपा घुसपैठ के खिलाफ सख्त कानून लेकर आएगी.

राजनाथ सिंह

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को झारखंड के चतरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित जनसभा में भाग लिया. जहां से उन्होंने चतरा विधानसभा से भाजपा समर्थित लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के साथ साथ मतदाताओं को हेलीकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने का आह्वान किया.

अपने भाषण के दौरान केंद्रीय रक्षा ने कहा कि झारखंड का विकास डबल इंजन की सरकार से ही संभव होगा. भाजपा जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीति नहीं करती. जनता की आंखों में धूल झोंकना कांग्रेस और जेएमएम की फितरत है. झारखंड में घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. झामुमो, कांग्रेस और राजद ने पांच सालों में झारखंड का विकास नहीं किया. गठबंधन की सरकार ने झारखंड की माटी, बेटी और रोटी जैसी अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड का गठन जिन मूल्यों और उद्देश्यों को लेकर किया था, हेमंत सरकार ने उसे तार-तार कर दिया.

ये भी पढ़ें- Amit Shah Road Show: जमशेदपुर में अमित शाह का रोड शो, JMM और कांग्रेस पर बोला हमला

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर सख्त कानून लाएगी. भाजपा झारखंड की बेटी, माटी और रोटी को सुरक्षित रखेगी. भाजपा के सरकार में आते ही गो-गो दीदी योजना के तहत सभी महिलाओं को प्रत्येक माह के 11 तारीख को 2100 रुपया दिया जाएगा. चुनावी सभा को लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीनिवास कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी आदि ने भी संबोधित किया.

इनपुट- धर्मेन्द्र पाठक

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news