इससे पहले चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए प्रिंस राज को बधाई दी थी साथ ही एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा था.
Trending Photos
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रिंस राज (Prince Raj) की जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि हमने समस्तीपुर से जीत हांसिल की है. इसके लिए उन्होंने एनडीए के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में हुई हार को लेकर एक बैठक करेंगे. गलतियों से सीख लेते हुए आगे की योजना बनाएंगे.
इससे पहले चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए प्रिंस राज को बधाई दी थी साथ ही एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा था.
लोकसभा उपचुनाव जीत की भाई प्रिन्स @princerajpaswan को ढेर सारी शुभकामनायें।समस्तीपुर की जनता का हमेशा ध्यान देना।आज प्रिन्स पर मुझे गर्व है यदि चाचा जी होते तो आज बहुत ख़ुश होते।मेरी तरफ़ से समस्तीपुर की जनता व एन॰डी॰ए॰ के कार्यकर्ताओं धन्यवाद व आभार। pic.twitter.com/Y2JIr5zgFm
— Chirag Paswan (@ichiragpaswan) October 24, 2019
चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'लोकसभा उपचुनाव जीत की भाई प्रिंस राज ढेर सारी शुभकामनाएं. समस्तीपुर की जनता का हमेशा ध्यान देना. आज प्रिन्स पर मुझे गर्व है. यदि चाचा जी होते तो आज बहुत ख़ुश होते. मेरी तरफ़ से समस्तीपुर की जनता और एनडीए के कार्यकर्ताओं धन्यवाद और आभार.'
ज्ञात हो कि प्रिंस राज ने समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अपने निकटमत प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अशोक राम को एक लाख से अधिक मतों से हराया है. यह सीट प्रिंस के पिता रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी.