CM सोरेन ने उत्तराखंड त्रासदी में फंसे लोगों को दिया मदद का भरोसा, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar845179

CM सोरेन ने उत्तराखंड त्रासदी में फंसे लोगों को दिया मदद का भरोसा, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

CM ने पीड़ित परिवारों से श्रम विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने को कहा है.

CM सोरेन ने उत्तराखंड त्रासदी में फंसे लोगों को दिया मदद का भरोसा, जारी किया हेल्पलाइन नंबर.

Jharkhand: उत्तराखंड के चमौली (Uttarakhand glacier busrt) में आई आपदा को लेकर CM हेमंत सोरेन (CM Hemant soren) ने मदद का भरोसा दिया है. CM हेमंत सोरेन ने कहा कि आपदा में फंसे झारखंडवासी घबराएं नहीं, सरकार उन्हे हर संभव मदद देगी. आपदा में फंसे लोगों के परिजनों के लिए हेल्प लाईन नंबर भी जारी किया है. 

CM ने पीड़ित परिवारों से श्रम विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने को कहा है.

उत्तराखंड के चमौली में आई आपदा नें भारी जाम-माल का नुकसान हुआ है. कई राज्य के लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं. अगर बात झारखंड की करें तो यहां से काम करने गए कई मजदूर इस त्रासदी के बाद से लापता है. लातेहार (Latehar) जिले से 9 मजदूर और रामगढ़ (Ramgardh) से 4 मजदूर लापता है.

लातेहार में मजदूर के परिजनों ने लोहरदगा उपायुक्त  दिलीप कुमार टोप्पो और बगडू थाना प्रभारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. लापता हुए लोगों में महुरांग टोली निवासी विक्की भगत, चोरटांगी गांव निवासी ज्योतिष बाखला, मजनू बाखला, उर्वनुष बाखला, सुनील बाखला, नेमहस बाखला, रविन्द्र उरांव, दीपक कुजूर और जमुनटोली निवासी प्रेम उरांव शामिल हैं.  

सभी युवक 25 जनवरी को उत्तराखंड पहुंचे थे. सभी लोग एनटीपीसी हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम करने के लिए गए हुए थे. वही रामगढ़ की बात करें तो यहां से भी पावर प्रोजेक्ट में काम करने वाले 4 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं, लापता लोगों को लेकर उत्तराखंड सरकार की तरफ से जारी सूची में भी इन चारों का जिक्र है. 

लापता हुए लोगों में गोला प्रखंड क्षेत्र में चोकाद गांव के बिरसाय महतो, मिथिलेश महतो, कुलदीप महतो और संग्रामपुर गांव के मदन महतो शामिल हैं. हादसे के बाद इन मजदूरों से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है. रिजन सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

हेमंत सरकार ने 11 हेल्पलाइन नंबर (HelpLine number) और कुछ वाट्सएप्प नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर संदेश भेजकर आपदा में फंसे लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

मदद के लिए नीचे दिए गए कंट्रोल रूम नंबरों पर संपर्क किया जा सकता हैं

06512490055, 06512490083, 06512490037, 06512490058, 06512490052, 06512490125

इन वाट्स नंबरों भी पर संदेश भेजकर प्रभावित लोग सरकार से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं

9470132591, 9431336427, 9431336398, 9431336472, 9431336432