सीएम नीतीश कुमार ने किया घोड़ा कटोरा झील में नवनिर्मित भगवान बुद्ध प्रतिमा का मुआयना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar457442

सीएम नीतीश कुमार ने किया घोड़ा कटोरा झील में नवनिर्मित भगवान बुद्ध प्रतिमा का मुआयना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजगीर के घोड़ा कटोरा झील में बन रही महात्मा बुद्ध की 70 फीट ऊची मूर्ति के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे.

राजगीर के घोड़ा कटोरा झील में बुद्ध प्रतिमा बनाया जा रहा है.

राजगीरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजगीर के घोड़ा कटोरा झील में बन रही महात्मा बुद्ध की 70 फीट ऊची मूर्ति के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने प्रतिमा के आधार का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया.

सीएम नीतीश कुमार ने खुद नवनिर्मित भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण की तिथि 25 नवंम्बर को तय किया है. उन्होंने कहा कि घोड़ा कटोरा झील बड़ा ही मनोरम स्थल है. इस झील के तीन तरफ पहाड़ हैं, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. यहां की हरी-भरी पहाड़ियां, जंगल इसके सुंदरता को और बढ़ाते हैं. उन्होंने झील के किनारे पार्क निर्माण करने और बड़े पैमाने पर यहां पौधारोपण करने का सुझाव दिया. 

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि घोड़ा कटोरा झील में भगवान बुद्ध की लगी विशाल प्रतिमा देशी-विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. घोड़ा कटोरा झील के उत्तरी किनारे को और विकसित व सौंदर्यीकरण करने का आदेश वन विभाग के अधिकारियों को देते हुए सीएम ने झील के दूसरे पिंड पर वेणु (बॉस) के पौधे लगाने का आदेश दिया. 

उन्होंने कहा कि प्रतिमा निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. लेकिन प्रतिमा के आधार का निर्माण कार्य बाकी है. इस प्रतिमा के पास के मिट्टी को शीघ्र हटाने और साफ-सफाई करने का आदेश दिया. घोड़ा कटोरा झील के सौंदर्यीकरण एवं वहां देश दुनिया के सैलानियों को आकर्षित करने के लिए विशेष योजनाओं को मूर्त रूप देने को लेकर अधिकारियों से विमर्श भी किया.

मुख्यमंत्री घोड़ा कटोरा झील और भगवान बुद्ध की आकर्षक प्रतिमा का मुआयना करने के बाद झील के पश्चिमी छोर पर लगे सोलर पंप हाउस का निरीक्षण किया. यहां का ट्यूबवेल सोलर से चलाये जाते हैं. यह जानकारी मुख्यमंत्री को डीएफओ ने दी. 

घोड़ा कटोरा झील के बाद मुख्यमंत्री का काफिला राजगीर-इस्लामपुर रोड में मोरा गांव के पास बन रहे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंचा. यहां उन्होंने बिल्डिंग निर्माण कार्य का जायजा लिया.