मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर जगह सर्वेक्षण करा कर जहां पानी घर-घर नहीं पहुंचा उसे सबसे पहले पूरा करेंगे. जल जीवन हरियाली की जो योजना बनी है उसे भी आगे बढ़ाया जायेगा. आम बजट से बिहार का विकास होगा.
Trending Photos
पटना: देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है. साथ ही बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Budget session) में बिहार का भी बजट पेश होने वाला है जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा ने कहा कि बजट की सारी तैयारिया कर ली गई है. विधानसभा एवं विधान परिषद का जो सत्र प्रारंभ होगा, उसके संबंध में कैबिनेट का र्निणय हो चुका है. सारी चीजें निश्चित समय पर होंगी. इस बार भी सप्लिमेंट्री बजट आएगा.
CM Nitish Kumar ने कहा कि इसमें पहले के बचे हुए विकास के काम पूरे किए जाएंगे. सात निश्चय (Saat Nishchay)में जो कुछ काम बचे हुए हैं, उनको पूरा किया जाएगा. इसके अलावा अन्य बचे हुए विकास के कार्यों को भी पूरा किया जाएगा. जल-जीवन-हरियाली (Jal Jeevan Hariyali)अभियान के तहत बनायी गई योजनाओं पर भी काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने आत्मनिर्भर बिहार (Aatmnirbhar Bihar) के सात निश्चय पार्ट-2 के संदर्भ में कई योजनाएं बनायी गई हैं जिसका इस नए सत्र के बजट में प्रावधान होगा. इस पर 2021 में काम शुरू हो जाएगा. योजनाओं से संबंधित सभी चीजों का सर्वेक्षण कराया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि बजट के बारे में पहले से कोई स्पेसिफिक बात नहीं बतायी जाती है. डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने के लिए ही बजट का प्रावधान किया गया है.
सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar)आम बजट को लेकर कहा कि आने वाले आम बजट (Union Budget) से बिहार का विकास होगा. जो भी काम चल रहा है और जो काम बचा है वे सब समय से पूरा होगा. हमने वित्त वर्ष 2021-22 में सात निश्चिय के संबंध प्रावधान किया गया है यह काम बजट के बाद शुरू कर देंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर जगह सर्वेक्षण करा कर जहां पानी घर-घर नहीं पहुंचा उसे सबसे पहले पूरा करेंगे. जल जीवन हरियाली की जो योजना बनी है उसे भी आगे बढ़ाया जायेगा. आम बजट से बिहार का विकास होगा.