रांची: सीएम रघुवर दास ने किया बापू को याद, पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
झारखंड सहित पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हर जगह याद किया जा रहा है.
Trending Photos
)
रांची: महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर राजधानी रांची के मोराबादी स्थित बापू वाटिका में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री ने पहुंचकर बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों और बच्चों ने महात्मा गांधी कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनकी जीवनी को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हम साकार करने की लगातार कोशिश में है. इसी साल 2 अक्टूबर को पूरा भारत स्वच्छ होगा इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं.
वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि साल 2022 तक हम राज्य से गरीबी मिटायेंगे और हर हाथ को काम मिलेगा और हर खेतों में पानी पहुंचेगा इसके साथ ही साथ पूरे राज्य का समुचित विकास होगा इसके लिए सरकार प्रयत्नशील है.
आपको बता दें कि झारखंड सहित पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हर जगह याद किया जा रहा है. जगह-जगह उनके लिए कार्यक्रम किया जा रहा है और उन्हें नमन किया जा रहा है.
More Stories