बिहार : महागठबंधन की बैठक से दूर रहे वामपंथी, चर्चाओं का दौर शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar486846

बिहार : महागठबंधन की बैठक से दूर रहे वामपंथी, चर्चाओं का दौर शुरू

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंह ने मंगलवार को स्पष्ट कहा कि उन्हें इस बैठक की कोई सूचना नहीं दी गई.

महागठबंधन की मीटिंग में वामपंथियों को नहीं बुलाया गया. (फाइल फोटो)

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नीत महागठबंधन में हुई पहली बैठक से वामपंथियों के बाहर रहने के बाद यहां चर्चाओं का दौर प्रारंभ हो गया है. हालांकि इसे आरजेडी कोई बड़ी बात नहीं बता रही है. पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर सोमवार की शाम हुई बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल रहे. बैठक में वाम दलों के नहीं पहुंचने पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंह ने मंगलवार को स्पष्ट कहा कि उन्हें इस बैठक की कोई सूचना नहीं दी गई. उन्होंने बेबाक कहा कि बिहार में महागठबंधन के लिए जो करना है या जो करेंगे वह आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ही करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तो महागठबंधन में कौन-कौन दल शमिल होंगे यही तय नहीं है, तो सीट बंटवारे की बात कहां है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराना सबसे मुख्य मुद्दा है. 

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले महागठबंधन की पटना में सोमवार को पहली बैठक हुई, जिसमें सीट बंटवारे के साथ ही लोकसभा के चुनाव में राजग को सभी 40 सीटों पर हराने की रणनीति पर चर्चा की गई. 

बैठक में मुख्य रूप से तेजस्वी यादव के अलावा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता अर्जुन राय, विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश साहनी और आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी के अलावा कई अन्य नेता मौजूद थे.

इधर, आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने वामपंथी पार्टियों के इस बैठक में नहीं आने पर सफाई देते हुए कहा कि एक दिन में या एक ही साथ कोई गठबंधन आकार नहीं लेता है. सभी दल एक-एक करके मिलते हैं. वामपंथी दलों से अलग से बैठक कर बात करने की पूर्व से योजना है.

इधर, जेडीयू ने महागठबंधन की इस बैठक को ही फर्जी बता दिया. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि फर्जी का खेल शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारा होटवार जेल के कैदी नं 3351 आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को करना है और यहां लोग बैठक कर रहे हैं. यह फर्जी बैठक है. 

(IANS इनपुट)