RJD के 58 सीटों के ऑफर को कांग्रेस ने किया खारिज, बोली- सम्मानजक समझौता पर ही बनेगी बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar756656

RJD के 58 सीटों के ऑफर को कांग्रेस ने किया खारिज, बोली- सम्मानजक समझौता पर ही बनेगी बात

उन्होंने कहा कि एक निश्चित संख्या पर बातचीत पहुंच चुकी है. आज तक बात तय हो जाएगी. इस मामले पर आरजेडी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व जो तय करेगी, वह जल्द ही सामने आ जाएगा. 

RJD के 58 सीटों के ऑफर को कांग्रेस ने किया खारिज, बोली- सम्मानजक समझौता पर ही बनेगी बात.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) में आरजेडी के 58 सीट के ऑफर से कांग्रेस खफा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने इस बीच गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अगर सम्मानजनक सीटें मिलती हैं तभी वो आरजेडी के साथ चुनाव लड़ने को राजी होगी. कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान हमारे लिए जरूरी है. 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि हमें सम्मानजनक समझौता चाहिए. वही, दूसरी ओर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने कहा कि 58 सीटों पर आरजेडी की सहमति की बात को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि अभी आलाकमान से बातचीत चल रही है. जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि एक निश्चित संख्या पर बातचीत पहुंच चुकी है. आज तक बात तय हो जाएगी. इस मामले पर आरजेडी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व जो तय करेगी, वह जल्द ही सामने आ जाएगा. 

इस मसले पर आरएलएसपी के माधव आनंद ने कहा कि महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है तो सीट बंटवारे का समीकरण उसे ही तय करना है. लेकिन अगर कांग्रेस को 58 सीटें दी जाती है तो यह बहुत बड़ी बात है क्योकि कांग्रेस का जनाधार उतना भी नहीं है.

वही, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी को यह इत्तेलाह कर दिया है कि अगर समझौता दोनों के लिहाज से ठीक ना बैठे तो कांग्रेस को समझौता नहीं करनी चाहिए. 

हालांकि, यह प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल चल रहा है. कांग्रेस की ओर से प्रेशर के जरिए सीटों को बढ़ाने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. पिछले विधानसभा की स्थिति देखें तो मालूम होगा कि आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस गठबंधन में कांग्रेस को 41 सीटें दी गई थीं जिसमें से 27 सीटें कांग्रेस जीती थी.