बिहार (Bihar) में भी लगातार दूसरे दिन कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को बिहार में कोरोना के 6,253 नए मामले आए हैं.
Trending Photos
Patna: पूरे देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के बाद से ही रिकॉर्ड केस दर्ज किये जा रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में लगातार दूसरे दिन 2 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए हैं. बिहार (Bihar) में भी लगातार दूसरे दिन कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामले आये हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को बिहार में कोरोना के 6,253 नए मामले आए हैं. वहीं राजधानी पटना में कोरोना के मामले में भारी गिरावट दर्ज की गई है. आंकड़े के अनुसार शुक्रवार को पटना में 1364 नए मामले सामने हैं.
बता दें कि, बिहार में कोरोना ने रफ्तार पकड़ लिया है. कोरोना हर नए दिन रिकॉर्ड बना रहा है, इसी क्रम में शुक्रवार को पूरे राज्य में कोरोना के 6, 253 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं राजधानी पटना में पिछले दिन के 2105 रिकॉर्डतोड़ केस की अपेक्षा मात्र 1364 मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: Corona को लेकर एक्शन में नीतीश सरकार, इस दिन होगा Lockdown पर फैसला
राजधानी पटना के अलावा गया से 590, मुजफ्फरपुर से 393, भागलपुर से 386, बेगूसराय से 257, सारण से 248, औरंगाबाद से 182, मुंगेर से 173 , रोहतास में 169, गोपालगंज में 153, वेस्ट चंपारण में 151, सीवान में 147, ईस्ट चंपारण में 144, भोजपुर में 142, जहानाबाद से 139, पूर्णिया में 137, वैशाली और नालंदा से 117-117, सहरसा में 115, समस्तीपुर में 103 और नवादा से 100 कोरोना के मामले मिले हैं. वहीं 1853 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
कोरोना से अब तक राज्य में कुल 2,72,403 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अभी भी कोरोना के कुल 33 हजार 465 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 88.57 है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 404 कोरोना सैम्पल की जांच हुई है. बिहार में अबतक कोरोना के 2.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना सैम्पल की जांच हो चुकी है.