Bhojpur News: 4 साल पहले हुई थी हत्या, ससुरालवाले पहुंच गए थे जेल, अब जिंदा मिली वो महिला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2478721

Bhojpur News: 4 साल पहले हुई थी हत्या, ससुरालवाले पहुंच गए थे जेल, अब जिंदा मिली वो महिला

Bhojpur News: मायके वालों ने महिला के पति दीपक कुमार पर दूसरी शादी के लिए महिला की हत्या करने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.

प्रतीकात्मक

Bhojpur News: बिहार के भोजपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिस महिला की 4 साल पहले हत्या हो गई थी और उसकी हत्या के आरोप में पति और ससुरालवाले जेल चले गए थे, वह महिला अब जिंदा मिली है. 4 साल पहले महिला के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था और ससुरालवाले जेल चले गए थे, लेकिन अब वह महिला जिंदा मिली है. महिला ने दूसरी शादी रचा ली है. यह मामला चौरी थाना क्षेत्र के जनकपुरिया गांव का है. फाइलों में मृत महिला को जिंदा देख पुलिस भी सकते में है. महिला बहुआरा छपरा गांव निवासी दीपक कुमार की पत्नी धर्मशीला देवी है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि हत्या का केस दर्ज करने के 10 दिन बाद नहर से मिली एक शव को उसके पिता की से अपनी बेटी के रूप में पहचान की थी और दाह संस्कार भी किया था.

जानकारी के मुताबिक, चौरी थाना क्षेत्र के जनकपुरिया गांव निवासी अवध कुमार सिंह की पुत्री धर्मशीला देवी की शादी 2015 में बहुआरा छपरा गांव निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र दीपक कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन रहती थी. 19 अक्टूबर 2020 को धर्मशीला देवी अचानक से गायब हो गई थी. इसके बाद मायके वालों ने महिला थाना में मामला भी दर्ज कराया था. लड़की पक्ष ने ससुरालवालों पर FIR में हत्या का आरोप लगाया था. मामला दर्ज होने के 10 दिन बाद यानी 29 अक्टूबर को पुलिस ने सोन नदी से एक महिला का शव बरामद किया था. तब अवध कुमार सिंह द्वारा इस शव की पहचान अपनी बेटी धर्मशीला के रूप में पहचान की गई थी.

ये भी पढ़ें- बांका में स्कॉर्पियो ने 6 कांवड़ियों को रौंदा, तो पटना में सड़क हादसे में 1 की मौत

जानकारी के मुताबिक, अब लड़का पक्ष द्वारा महिला धर्मशीला देवी को आरा में घूमते देखा गया है. इसके बाद उन्होंने पुलिस की सहायता मांगी, जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में महिला द्वारा दूसरी शादी करने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news