Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में वन विभाग के कर्मियों ने झारखंड के कई हिस्सों से एक सैन्यकर्मी समेत 8 शिकारियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से जानवरों के अंग बरामद किए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने 29 अगस्त, 2024 दिन बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छापेमारी के दौरान शिकारियों को गिरफ्तार किया गया


जमशेदपुर के प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) सबा आलम अंसारी ने बताया कि पिछले पखवाड़े जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और पलामू जिलों में की गई छापेमारी के दौरान शिकारियों को गिरफ्तार किया गया. 


यह भी पढ़ें:ना जमीन पर दिख रहा, ना आसमान पर, आखिर कहां खो गया प्लेन? अब नौसेना करेगी तलाश


अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना का एक हवलदार भी शामिल


डीएफओ ने बताया कि बरामद सामान में एक तेंदुए की खाल और दो हिरण के सींग शामिल हैं. अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना का एक हवलदार भी शामिल है. 


यह भी पढ़ें:जमशेदपुर से लापता एयरक्राफ्ट के मुख्य पायलट का शव मिला, विमान की तलाश जारी


विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज


डीएफओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 


इनपुट: भाषा


यह भी पढ़ें:दोनों पायलट का शव मिल गया, लेकिन प्लेन है लापता, नेवी कर रही सर्च ऑपरेशन


यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में लापता विमान की तलाश पूरी, गैस बैलून के सहारे नौसेना ने निकाला बाहर


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!