रांची: Jharkhand News: झारखंड में कुछ पुलिसकर्मियों की करतूतों के कारण वर्दी का चरित्र दागदार हो रहा है. दो साल में पुलिसकर्मियों पर रेप, छेड़खानी और अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग के एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दो वर्षों में रांची पुलिस ने गुरुवार शाम को एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नीरज खोसला को 12 साल की लड़की का कई बार रेप करने और उसका अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने कोर्ट में धारा 164 के तहत दर्ज बयान में कहा है कि उसके माता-पिता जब काम करने बाहर चले जाते थे, तब नीरज खोसला घर आकर धमकाता व उसका रेप करता था. इतना ही नहीं, उसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और इसे वायरल करने की धमकी देता था. नीरज खोसला रांची में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात था. 


ये भी पढ़ें- दुनिया को योग के जरिए जोड़ने वाला बिहार और झारखंड, रिखिया गांव से मुंगेर तक की कहानी


कुछ महीने पहले चतरा के टंडवा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही 25 वर्षीय विवाहिता से दुष्कर्म के प्रयास में पुलिस जवान अमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था. रांची के लालपुर थाना में पदस्थापित दरोगा शशांक कुमार पर शादी का झांसा देकर एक कॉलेज स्टूडेंट से यौन शोषण का आरोप लगा. उनके खिलाफ एफआईआर हुई. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. कुछ महीने पहले इस दारोगा ने आत्महत्या कर ली.


पिछले साल अक्टूबर में लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप में पुलिस के दो जवानों को गिरफ्तार किया गया था. इसके पहले हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बच्ची ने रामगढ़ में पदस्थापित अरविंद मेहता पर घर में घुसकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. 


बीते साल अप्रैल में ही हजारीबाग जिले में सात साल की एक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया था. रांची स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित दारोगा गुंदीप कुमार, बहरागोड़ा थाना क्षेत्र दरोगा रवि रंजन के खिलाफ यौन शोषण की शिकायतें दर्ज हुई थीं. 


हजारीबाग जिले के इचाक की एक युवती ने अनिल कुमार नामक दारोगा पर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दुमका के शिकारीपाड़ा की एक युवती ने धनबाद के बलियापुर थाना के दरोगा मोहन मरांडी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसी तरह शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप में हजारीबाग में पदस्थापित सार्जेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में गिरिडीह जिले के देवरी थाना प्रभारी गौरव कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था. 
(इनपुट-आईएएनएस)