बिहार: बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, सड़क जाम कर लोगों ने किया विरोध
Advertisement

बिहार: बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, सड़क जाम कर लोगों ने किया विरोध

लोगों का कहना है कि हर रोज कहीं न कहीं इस तरह की वारदातें हो रही हैं, जिससे व्यापारी डरे हुए हैं. लोगों में खौफ का माहौल है. वो डर के साये में जीने के लिए मजबूर हैं. 

हाजीपुर में व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाजीपुर: बिहार के वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर बाजार में कल देर रात बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और जब व्यवसायी ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्हें गोली मार कर फरार हो गए. गोली लगने से व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गया, जिसे आस-पास खड़े लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

व्यवसायी के साथ हुई वारदात के बाद से परिजनों में आक्रोश है. परिजनों और क्षेत्र के व्यापारियों ने वारदात पर अपना गुस्सा जाहिर कर लंगड़ीपाकर अमवारा मुख्य मार्ग पर  आगजनी कर जाम लगा दिया. सड़क को जाम कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

लोगों का कहना है कि हर रोज कहीं न कहीं इस तरह की वारदातें हो रही हैं, जिससे व्यापारी डरे हुए हैं. लोगों में खौफ का माहौल है. वो डर के साये में जीने के लिए मजबूर हैं. 

बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुंलद होते जा रहे हैं. अपराधी दिन-दहाड़े आते हैं और किसी भी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. ऐसे में बिहार पुलिस लगातार कटघरे में खड़ी हो रही है कि आखिर बिहार पुलिस क्या कर रही है और क्यों अपराधियों में कानून का कोई ड़र नही रहा?

-- Preeti Negi, News Desk