झारखंड के नक्सली हमले में घायल सीआरपीएफ कमांडो की एम्स में हुई मौत
Advertisement

झारखंड के नक्सली हमले में घायल सीआरपीएफ कमांडो की एम्स में हुई मौत

सरायकेला खरसावां जिले के जंगलों में 28 मई को नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में कांस्टेबल सुनील कालिता (32) घायल हो गए थे.

इस घटना में कोबरा और पुलिस के 14 अन्य जवान घायल हुए थे.

नई दिल्ली: झारखंड में पिछले महीने नक्सलियों के हमले में घायल हुए सीआरपीएफ के एक कमांडो की यहां एम्स में मौत हो गई.

सरायकेला खरसावां जिले के जंगलों में 28 मई को नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में कांस्टेबल सुनील कालिता (32) घायल हो गए थे.

अधिकारी ने बताया कि उन्हें पहले रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें विमान से दिल्ली लाकर चार जून को एम्स में भर्ती कराया गया. उनकी बृहस्पतिवार शाम को मौत हो गई.

सुनील कमांडो बटालियन ऑफ रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 209वीं बटालियन में तैनात थे. इस घटना में कोबरा और पुलिस के 14 अन्य जवान घायल हुए थे.

अधिकारी ने बताया कि कमांडो ने गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद विस्फोट के दौरान अपने साथियों की जान बचाकर बहादुरी का परिचय दिया.

सुनील असम के कामरूप जिले के रहने वाले थे और वह 2011 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में शामिल हुए थे. उन्हें 2016 में कोबरा इकाई के लिए चुना गया था और झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात किया गया था.