चुनावी दंगल में हाथ आजमाने को तैयार दांगी, भारतीय लोक चेतना पार्टी ने बनाई टीम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar756114

चुनावी दंगल में हाथ आजमाने को तैयार दांगी, भारतीय लोक चेतना पार्टी ने बनाई टीम

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "संपूर्ण सामाजिक न्याय के साथ सर्वागीण विकास" के मूल-मंत्र के साथ पार्टी आगे बढ़ने तथा आर्थिक आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए संकल्पित है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

चुनावी दंगल में हाथ आजमाने को तैयार दांगी, भारतीय लोक चेतना पार्टी ने बनाई टीम.

पटना: RLSP से निकलकर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले सत्यानंद दांगी ने भी चुनावी लहर में दंगल मारने का आह्वान कर दिया है. भारतीय लोक चेतना पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने नई प्रदेश कार्यसमिति का भी ऐलान कर दिया है. जो चुनावी प्रचार में लग गई है.

कार्यसमिति में दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा और पिछड़े नेताओ को तरजीह दी गई है. इसमें 13 उपाध्यक्ष, 1 प्रधान महासचिव, 11 प्रदेश महासचिव, 12 प्रदेश सचिव और 5 प्रदेश प्रकोष्ठ अध्यक्ष सहित 42 प्रदेश पदाधिकारी की टीम तैयार की गई है.

इसके अलावा 17 जिला अध्यक्षों की सूची भी जारी कर दी गई है. इसमें खासकर महिलाओं को भी जिम्मेदारियां मिली है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कीर्तन प्रसाद सिंह कुशवाहा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "संपूर्ण सामाजिक न्याय के साथ सर्वागीण विकास" के मूल-मंत्र के साथ पार्टी आगे बढ़ने तथा आर्थिक आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए संकल्पित है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यानंद प्रसाद दांगी, राष्ट्रीय संरक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह अजर जेपी वर्मा, सुभाष सिंह मौजूद रहे. प्रदेश प्रधान महासचिव की कुर्सी मोहम्मद इजहार को दी गई है.