बेगूसराय: अवैध शराब के खिलाफ तेघड़ा थाना पुलिस ने चलाया व्यापक अभियान, कई महुआ भट्टियों को किया ध्वस्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1501301

बेगूसराय: अवैध शराब के खिलाफ तेघड़ा थाना पुलिस ने चलाया व्यापक अभियान, कई महुआ भट्टियों को किया ध्वस्त

बेगूसराय में अवैध शराब के खिलाफ तेघड़ा थाना पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस ने करीब 3 हजार लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब को नष्ट किया. इसके अलावा सौ लीटर देसी शराब को बरामद किया है.

 (फाइल फोटो)

बेगूसराय: बेगूसराय में अवैध शराब के खिलाफ तेघड़ा थाना पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस ने करीब 3 हजार लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब को नष्ट किया. इसके अलावा सौ लीटर देसी शराब को बरामद किया है. इस दौरान करीब दर्जनभर भठियों को भी ध्वस्त किया गया है. 

एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर हुई कार्रवाई

ये पूरी कार्यवाही एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद और तेघड़ा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार के देखरेख में की गई है. तेघरा थाना क्षेत्र के नोनपुर बहियार ,बनहारा गंगा दियारा, अजगरबर गंगा किनारा में भी पुलिस ने अभियान चलाया है. जहां गंगा किनारे जमीन में दबा कर रखे गए सैकड़ों गैलन को जमीन से निकाल निकाल कर अर्ध निर्मित महुआ शराब को उसी गड्ढे में फेंक कर नष्ट किया है. 

दरअसल, बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस प्रशासन अवैध शराब के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है और खासकर तेघड़ा थाना इलाके में कथित रूप से 2 लोगों की जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गंगा दियारा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई ड्रोन और डॉग स्क्वायर के सहारे आज की गई है. 

तेघड़ा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज तीन इलाकों में बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां करीब 3 हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित महुआ शराब को नष्ट किया गया है. पुलिस ने एक जगह से एक सौ लीटर देसी शराब को बरामद किया है. इस दौरान अवैध शराब तस्कर भागने में सफल रहा. उसकी पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

 

Trending news