बेगूसराय: Bihar News: बिहार के बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एसएसबी जवान की मौत हो गई. एसएसबी जवान की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मामला गढहरा थाना क्षेत्र के गढ़हरा वार्ड नंबर 17 की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएसबी पद पर जवान उत्तराखंड में था कार्यरत 
मृतक एसएसबी जवान की पहचान गढहरा वार्ड नंबर 17 के रहने वाले सुरेश चौधरी का पुत्र लक्ष्मण चौधरी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि मृतक लक्ष्मण चौधरी उत्तराखंड में एसएसबी जवान के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले छुट्टी पर अपने घर आए थे. उन्होंने आगे बताया कि आज लक्ष्मण चौधरी को अचानक सीने में दर्द हुआ. 


अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित 
वहीं दर्द होने के बाद परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया है कि इस घटना की सूचना एसएसबी जवान के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा गढाहरा थाना पुलिस को दी. 


यह भी पढ़ें- Mohan Yadav: एमपी में मोहन यादव की ताजपोशी से बिहार की राजनीति गरमाई, सुशील मोदी ने लालू यादव को घेरा


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर गढ़हरा थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि एसएसबी जवान की मौत कैसे हुई है.


इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी


यह भी पढ़ें- Jamui News: जमुई में युवक की गला रेतकर हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, पैसे का लेनदेन में किया था मर्डर


यह भी पढे़ं- ATM Theft: कैमूर में ATM से ₹17 लाख चोरी मामले में चोरों का अभी तक सुराग नहीं, अब पुलिस ने की ये अपील