Jamui News: आरोपी ने पुलिस को बताया कि पैसों के लेनदेन के कारण उसने गला रेतकर हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी शराब के मामले में जेल जा चुका है.
Trending Photos
Jamui Murder Case: जमुई जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार (8 दिसंबर) को एक व्यक्ति की गला रेतकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार युवक ही इस घटना का मुख्य अभियुक्त है. उसका नाम अमरजीत बताया जा रहा है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. साथ ही हथियार की तालाश की जा रही है. ये भयानक घटना शुक्रवार (8 दिसंबर) की रात गिरिवर पहाड़ी के पास घटित हुई थी. मरने वाले युवक का नाम राहुल कुमार था. उक्त जानकारी कार्यालय कच्छ में जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है. उन्होंने बताया कि भागलपुर के सुल्तानगंज निवासी राहुल कुमार एक केस के मामले में तारीख पर जमुई आया था.
इसी दौरान उसके साथ अमरजीत के द्वारा उसे गढ़ी इलाके के गिरिवर पहाड़ी के पास ले जाकर तेज धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मामले में मृतक के भाई के आवेदन पर गढ़ी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. उसके बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें गढ़ी थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा को भी शामिल किया गया. फिर सूचना के आधार पर आरोपित अमरजीत को गिरफ्तार किया गया. जिसने हत्या की बातों को स्वीकार किया है और हत्या का कारण पैसे का लेनदेन बताया है.
ये भी पढ़ें- Vaishali: प्रेम-प्रसंग में युवक पर एसिड अटैक, बुरी तरह झुलसा चेहरा, दोनों आंखों की रोशनी भी गई
उन्होंने बताया कि पहले जब राहुल शराब मामले में जेल गया था, तो उसकी मुलाकात अमरजीत से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुआ था. तब राहुल के पिता के पास सुल्तानगंज में अमरजीत कुछ दिन काम किया था, लेकिन अमरजीत का कहना है कि राहुल के पिता ने उन्हें मजदूरी नहीं दी थी. जिसके रंजिश में उसने राहुल की हत्या की है. हत्या के दौरान अमरजीत के साथ कई अन्य लोगों का भी नाम सामने आया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.