Kaimur Crime News: कैमूर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जारी कर लोगों से अपील किया है यदि इन अपराधियों के संबंध में कोई सुराग मिले तो कृपया इसकी जानकारी पुलिस को दें. बता दें कि शनिवार (9 दिसंबर) को कुछ अज्ञात चोरों ने एसबीआई के ATM काटकर 17 लाख रुपये चोरी कर लिए थे.
Trending Photos
Kaimur Crime News: बिहार के कैमूर में एसबीआई के एटीएम चोरी को लेकर पुलिस को अभी तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. अब पुलिस ने इस घटना से जुड़े 2 सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं. इनमें साफ तौर पर दिख रहा है कि दो चोर शटर खोल करके एटीएम वाले कक्ष में घुसे और गैस कटर से एटीएम को काटकर रुपये बैग में भरकर ले गए. शटर के बाहर और भी चोर खड़े प्रतीत हो रहे हैं. जिससे ये लग रहा है कि इस काम को एटीएम लूटने वाले गैंग ने किया है.
कैमूर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जारी कर लोगों से अपील किया है यदि इन अपराधियों के संबंध में कोई सुराग मिले तो कृपया इसकी जानकारी पुलिस को दें. बता दें कि शनिवार (9 दिसंबर) को कुछ अज्ञात चोरों ने एसबीआई के ATM काटकर 17 लाख रुपये चोरी कर लिए थे. ये घटना कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार में लगे एसबीआई के एटीएम में घटित हुई थी. चोरों ने यहां नेशनल हाईवे के किनारे लगे एसबीआई को गैस कटर से काटकर 17 लाख रुपये की चोरी कर ली थी.
ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. अब सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की थी. इस संबंध में एसपी ने बताया कि एटीएम का गेट खुला था और कोई गार्ड भी नहीं था। एटीएम सहित आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा जा रहा है. वहीं इस घटना से बैंक प्रबंधन ही नहीं आमलोग भी सहमें हुए हैं.
रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल