Darbhanga Parcel Blast Case: अब NIA के हाथ होगी जांच, ISI-पाकिस्तान से जुड़ रहे तार
दरभंगा स्टेशन पर विस्फोट मामले की जांच अब NIA करेगी. इससे पहले स्थानीय पुलिस,रेलवे पुलिस,एफएसएल और ATS भी इसकी जांच कर चुकी हैं.
Darbhanga: दरभंगा स्टेशन पर विस्फोट मामले की जांच अब NIA करेगी. इससे पहले स्थानीय पुलिस,रेलवे पुलिस,एफएसएल और ATS भी इसकी जांच कर चुकी हैं. इस ब्लास्ट के तार अब ISI और पकिस्तान से जुड़ रहे हैं. ऐसे में अब जांच एजेंसियां ज्यादा सक्रिय हो गई है.
दरअसल, दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को सिकन्दराबाद से आये एक पार्सल के बंडल में ब्लास्ट हो गया था. जिसकी जांच अब NIA करेगी. इस जांच के सिलसिले में NIA लखनऊ की टीम आज किसी भी वक्त दरभंगा पहुंच सकती है. बीते 17 जून को ब्लास्ट के बाद दरभंगा में पूर्व के इतिहास को देखते हुए अधिकारी जांच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है.
इस जांच में भी रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस जांच में पाया गया है कि इस ब्लास्ट के तार ISI और पकिस्तान से जुड़े हो सकते है. ऐसे में NIA इस मामले में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. दरभंगा के नगर भाजपा विधायक संजय सरावगी ने भी इस मामले की जांच NIA से कराने की मांग की थी. फिलहाल सबकी निगाह इस समय NIA की जांच पर टिक गई है.
इसके अलावा रेल एसपी अशोक कुमार ने बताया कि बंडल में विस्फोट को ले फोरेंसिक जांच हेतु सेंटर फॉरेंसिक लैब कलकत्ता भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आज आ सकती है. बता दे कि 17 जून को दरभंगा स्टेशन पर पार्सल में विस्फोट के बाद सबसे पहले रेल एसपी अशोक कुमार ने पहुंचकर छानबीन की थी. इसके बाद मिथिला प्रक्षेत्र के IG अजिताभ कुमार भी दरभंगा जंक्शन पहुंचे थे और उन्होंने अधिकारियों से बात की थी.
ये भी पढ़ें: दरभंगा ब्लास्ट मामले में अब NIA करेगी जांच, संदिग्ध बाप-बेटा UP से गिरफ्तार
आईजी अजिताभ कुमार ने कहा कि कपड़ा के बंडल में छोटा सा विस्फोट हुआ था. इसके अंदर एक जला हुई बोतल मिली थी. इसी बोतल में विस्फोटक होने की संभावना जताई जा रही है. इस मामले की जीआरपी एसपी एवं एफएसएल ने भी जांच की. जांच एजंसी ATS ने भी दरभंगा आ कर जांच की थी. वहीं रेलवे पुलिस भी सिकंदराबाद जाकर भी छानबीन कर रही है. भेजे गए पार्सल सामान के मालिक मोहम्मद सुफियान का पता लगाने में सभी जांच एजेंसियां लगी हुई है.
(इनपुट: मुकेश)