दरभंगा ब्लास्ट मामले में अब NIA करेगी जांच, संदिग्ध बाप-बेटा UP से गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar928178

दरभंगा ब्लास्ट मामले में अब NIA करेगी जांच, संदिग्ध बाप-बेटा UP से गिरफ्तार

Darbhanga News: दरभंगा जंक्शन पर पार्सल में हुए धमाके के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने का शक है. 

 

एनआईए दरभंगा ब्लास्ट मामले में करेगी जांच  (फाइल फोटो)

Darbhanga: बिहार के दरभंगा में हुए पार्सल ब्लास्ट (Parcel Blast) की जांच अब नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) करेगी. गृह मंत्रालय के ऑर्डर पर एनआईए ने एफआईआर दर्ज कर जांच अपने जिम्मे लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
 
दरअसल, दरभंगा जंक्शन पर पार्सल में हुए धमाके के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने का शक है. ब्लास्ट के पीछे किसी तरह की बड़ी साजिश होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
 
एनआईए की टीम जांच को लेकर सतर्क है. टीम जीआरपी से एफआईआर की कॉपी समेत जांच से जुड़े सभी दस्तावेज इकठ्ठा कर जांच में तेजी लाएगी. उधर, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शामली से यूपी STF ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर: STF-पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
 
कैराना  कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कैराना मौहल्ला आलकलां के रहने वाले हाजी कासिम और कफील से कैराना थाने में पूछताछ की जा रही है. संदिग्ध पिता-पुत्र हैं जिनपर दरभंगा जंक्शन ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप है. 
 
गौरतलब है कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक पार्सल में धमाका हुआ था. ब्लास्ट कम क्षमता वाला था जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन धमाका खुफिया एजेंसी का ध्यान खींचने के लिए काफी था. पार्सल तेलंगाना के सिकंदराबाद से बिहार के दरभंगा भेजा गया था. पार्सल पर जो मोबाइल नंबर लिखा था वो यूपी का था. धमाके के बाद तीन राज्यों बिहार, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम मामले की जांच में लगी हुई थी.

Trending news