Borio Assembly Seat: JMM और BJP में चुनावी जंग! बोरियो विधनासभा सीट का जानिए समीकरण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2492951

Borio Assembly Seat: JMM और BJP में चुनावी जंग! बोरियो विधनासभा सीट का जानिए समीकरण

Borio Assembly Seat Profile: झारखंड विधानसभा के चुनावी समर में सियासी दल कमर कम चुके हैं. वहीं, बोरियो विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी फिर आमने सामने होंगे. दोनों दल पूरी तैयारी में जुट गए हैं.

 

बोरियो का जानिए समीकरण (File Photo)

Borio Assembly Seat: बोरियो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र साहिबगंज जिले का हिस्सा है. इस विधानसभा क्षेत्र में साहेबगंज जिले में बोरियो, तालझारी पुलिस स्टेशन और गोड्डा जिले में बोआरीजोर पुलिस स्टेशन राजाभिता, केरो, कैरसोल आता है. वहीं, बारा तेलो और बारापिपरा भी शामिल हैं. 

साल 2011 की जनगणना के अनुसार, बोरियो सीडी ब्लॉक की कुल जनसंख्या 97,845 थी. जिसमें से 90,881 ग्रामीण हैं. जबकि 6,964 शहरी लोग हैं. बोरियो सीडी ब्लॉक में 49,234 पुरुष वोटर्स हैं. जबकि, महिला मतदाता 48,611 हैं. अगर अनुसूचित जातियों की संख्या को देखें तो 2,479 (2.53 फीसदी) और अनुसूचित जनजातियों की संख्या 59,732 (61.05 फीसदी) है.

साल 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजा

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बोरिया विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को हराया था. इस सीट से झामुमो के लोबिन हेम्ब्रोम को बीजेपी के सूर्य नारायण हंसदा को हराया था. लोबिन हेम्ब्रोम को 77,365 वोट मिले थे और वह जीते थे. वहीं, सूर्य नारायण हंसदा को 59,441 वोट मिले थे. वह हार गए थे. बोरियो सीट पर आजसू के ताला मरांडी को 8,955 वोट मिला था.

यह भी पढ़ें:'मैं झारखंडी हूं', इरफान अंसारी पर फायर हो गई हेमंत सोरेन की भाभी

अब बात कर लेते हैं साल 2014 झारखंड विधानसभा चुनाव में इस सीट पर परिणाम की. भारतीय जनता पार्टी के ताला मरांडी को यहां से जीत मिली थी. इनको
57,565 वोट मिले थे. वहीं, झामुमो के लोबिन हेम्ब्रोम को 56,853 वोट मिले थे. वह चुनाव हार गए थे. जबकि, झाविमो (पी) के सूर्य नारायण हांसदा को 26,823 वोट मिले थे. वह तीसरे नंबर पर थे.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और आम्रपाली का 'अपना दिल के', जरूर देखें

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news