झारखंड: धनबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का अकाउंट हुआ हैक, उड़ाए 55 लाख रूपए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar692421

झारखंड: धनबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का अकाउंट हुआ हैक, उड़ाए 55 लाख रूपए

एक्सिस बैंक में द धनबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अकाउंट में सेंधमारी करते हुए एक करोड़ 55 लाख 57 हजार 447 रुपये एनईएफटी  और आरटीजीएस के माध्यम से उड़ा ले गए.

 

साइबर अपराधियों यह रकम देश के अलग-अलग राज्यों के 19 बैंक अकाउंट में भेजे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

धनबाद: झारखंड के धनबाद में साइबर अपराधियों ने श्रीराम प्लाजा स्थित एक्सिस बैंक में द धनबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अकाउंट में सेंधमारी करते हुए एक करोड़ 55 लाख 57 हजार 447 रुपये एनईएफटी  और आरटीजीएस के माध्यम से उड़ा ले गए.

साथ ही साइबर अपराधियों यह रकम देश के अलग-अलग राज्यों के 19 बैंक अकाउंट में भेजे. इस मामले की खुलासा होने के होने के बाद 'द धनबाद सेण्टर को ऑपरेटिव बैंक' के प्रबंधक ने धनबाद के साइबर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

यह घटना 29 और 30 मई की है. अकाउंट हैकिंग के शिकायत को कॉपरेटिव बैंक के मुख्य तकनीकी पदाधिकारी रमन श्रीवास्तव ने इसकी सुचना साइबर पुलिस को दी साइबर पुलिस ने पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, साइबर थाने के इंस्पेक्टर नवीन राय ने बताया कि मामला साइबर ठगी का है. पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द आरोपियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब होगी.