Dhanbad: काली बस्ती के ग्रामीणों ने किया हिंसक प्रदर्शन, शांत कराने पहुंची पुलिस पर की पत्थरबाजी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar938808

Dhanbad: काली बस्ती के ग्रामीणों ने किया हिंसक प्रदर्शन, शांत कराने पहुंची पुलिस पर की पत्थरबाजी

Dhanbad News: ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज कर दिया.

 

धनबाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी  (फाइल फोटो)

Dhanbad: झारखंड के धनबाद में एक बार फिर से ग्रामीण व पुलिस के बीच टकराव की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, कोयलांचल में अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण हिंसक (Villagers Violent Demonstration) प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस से भी ग्रामीणों की झड़प हो गई.

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद विरोध कर रहे दर्जनों महिला और पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें कि धनबाद वैसे तो कोयला की नगरी कही जाती है लेकिन कोयला की काली धरती वर्चस्व को लेकर रक्तरंजित भी हो चुकी है.

अब एक बार फिर जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली बस्ती स्थित लोडिंग पॉइंट चर्चा में आ गया है जहां अपनी मांगो को लेकर विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में प्रदर्शनकारी मजदूरों पर लाठीचार्ज कर दिया.

हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सुरेन्द्र कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और विरोध कर रहे मजदूरों समझाने का प्रयास किया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि लोडिंग पॉइंट को लेकर पहले ही समझौता हो चुका है. विरोध कर रहे कुछ मजदूरों को हिरासत में ले लिया गया है. अब देखने वाली बात होगी की पुलिस इस मामले को शांत करवा पाती है या यह कोई अन्य रंग लेने वाली है. फिलहाल क्षेत्र में तनाव को कम करने के लिए पुलिस लगातार कैंप कर रही है. 

Trending news