Gumla: PLFI का एरिया कमांडर हुआ गिरफ्तार, दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक मामले
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar970744

Gumla: PLFI का एरिया कमांडर हुआ गिरफ्तार, दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक मामले

झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ​को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के एरिया कमांडर जॉन टोपनो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जॉन टोपनो के पास से पिस्तौल, गोली और एक बाइक भी बरामद की है. 

PLFI का एरिया कमांडर हुआ गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Gumla: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ​को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के एरिया कमांडर जॉन टोपनो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जॉन टोपनो के पास से पिस्तौल, गोली और एक बाइक भी बरामद की है. हालांकि छापेमारी के दौरान जोहान तोपनो के 2 साथी भागने में सफल रहे. 

दर्ज हैं कई अपराधिक मामले 

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के एरिया कमांडर जॉन टोपनो के खिलाफ गुमला, खूंटी और चाइबासा जिले में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को  हत्या, लूट, रंगदारी, लेवी सहित कई जघन्य अपराधों में उग्रवादी कमांडर जॉन टोपनो की काफी समय से तलाश थी. 

उग्रवादी कमांडर की गिरफ्तारी के बाद गुमला एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कामडारा थानाक्षेत्र के टुरुण्डु डाहटोली से  PLFI के एरिया कमांडर जॉन टोपनो की गिरफ्तारी हुई. जॉन टोपनो अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

मिली कई अहम जानकारी

पुलिस को उग्रवादी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. फिलहाल जॉन टोपनो से पूछताछ के आधार पर छापेमारी की जा रही है. वहीं छापेमारी के दौरान फरार हुए उग्रवादियों की भी तलाश की जा रही है. इससे पहले चतरा पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिमरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह जंगल से तीस पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल खूंखार नक्सली रमेश गंझू उर्फ आजाद को गिरफ्तार किया था. उस पर झारखंड व बिहार में 45 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

 

'

Trending news