Dhanbad News: गोनूडीह के धोबी कुली के पास हुआ भू धसान, शौच करने गई तीन महिला की मौत
Jharkhand News : गोनूडीह की रहने वाली शौच के लिए गई तीन महिला में से एक महिला उसी गोफ में समा गई. वही महिला को गोफ में समाता देख बाकी दो महिला ने उसे बचाने का प्रयास किया.
धनबाद : धनबाद भू धसान अग्नि प्रभावित क्षेत्र गोनूडीह के धोबी कुली की रहने वाली तीन महिला के लिए आज का दिन काल बन कर आया. घर में शौचालय नहीं होने के कारण शौच के लिए बाहर गई. एक महिला भू धसान के चपेट में आ गई और उस महिला को बचाने के क्रम दो अन्य महिला भी उसी गोफ में समा गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चीख पुकार मच गया है.
धनबाद के गोनूडीह कोलियरी के पास संचालित हिलटॉप आउटसोसिंग के पास तेज आवाज के साथ आज बड़ा भू धसान हो गया. जिसमें गोनूडीह की रहने वाली शौच के लिए गई तीन महिला में से एक महिला उसी गोफ में समा गई. वही महिला को गोफ में समाता देख बाकी दो महिला ने उसे बचाने का प्रयास किया. बचाने के क्रम में दो और महिला भी उसी गोफ में समा गई घटना की सूचना के बाद आसपास की स्थानीय लोग बचाने का प्रयास किया मगर उसे बचा नहीं पाया.
वही आसपास के लोगो एनआर पुलिस और बीसीसीएल को सूचना दी मगर घंटो बाद भी माइंस रेक्सयू टीम समय पर नहीं पहुंची. काफी देर बाद दो पोकलेन मशीन बचाव कार्य में लगाया गया घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वबीसीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाया का समय पर विस्थापन नहीं किए जाने कारण आज यह बड़ा घटना हुआ है. वही जमींदोज हुई महिला का नाम परला देवी , ठंढी देवी , मंदवा देवी बताया जा रहा है.
घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस और सीआइएसएफ जवान मौके पर मौजूद है. तीनों शवो को निकाल लिया गया है. धनबाद सीओ प्रशांत लायक ने बताया सूचना मिलेगी तीन महिला भू धसान के चपेट में आने से तीन महिला जमीनदोज हुआ हैं घटना के बाद बीसीसीएल की रेक्सू टीम घटना स्थल पर पहुंची हुई है शव को निकालने का काम किया जा रहा है वही शव के निकले जाने के बाद मुवाबजा की प्रतिक्रिया किया जाएगा.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा