Bokaro News: मकदूमपुर इलाके में गरगा नदी में डूबे 12 वर्षीय बच्चे को तलाशने के लिए आज सुबह से ही एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम गरगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
Trending Photos
Bokaro: कल बोकारो के गरगा नदी (Garga River) में डूबे बच्चे की तलाश करने के लिए रांची से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम बोकारो पहुंची है. इसके साथ ही बोकारो पहुंची टीम ने गरगा नदी में छात्र की तलाश शुरू कर दी है. पथरीली नदी होने के कारण डूबे छात्रों को तलाश करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एनडीआरएफ टीम द्वारा बच्चे की खोज के लिए लगातार कोशिश हो रही है. दरअसल, कल (शनिवार) को नहाने के लिए 5 बच्चे गरगा नदी में आए थे. इसी क्रम में एक छात्र डूब गया. मकदूमपुर इलाके में गरगा नदी में डूबे 12 वर्षीय बच्चे को तलाशने के लिए आज सुबह से ही एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम गरगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
इस ऑपरेशन में गोताखोर भी शामिल हैं. एनडीआरएफ की टीम को लीड कर रहे अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी नदी होने की वजह से उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारी ने कहा कि दिक्कतों से सामना करना ही हमारा काम है.
गौरतलब है कि गरगा नदी के किनारे कई पत्थर के खदान हुआ करते थे जो बरसात के मौसम में पूरी तरह पानी मे समा जाते हैं. एनडीआरएफ टीम को भी उन खदानों की तलाशी करना एक बड़ी चुनौती है. इस चुनौती का सामना करने में एनडीआरएफ टीम को मदद करने के लिए बालीडीह थाना के साथ-साथ सेक्टर 12 थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद है.
(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)