बिहार: मोतिहारी के अस्पताल में मास्क न होने से डॉक्टरों का हड़ताल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar653948

बिहार: मोतिहारी के अस्पताल में मास्क न होने से डॉक्टरों का हड़ताल

री सदर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों और कर्मियों की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं हैं. उनका कहना है कि सुरक्षा के नाम पर अस्पताल में एक मास्क तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.

बिहार के मोतिहारी सदर अस्पताल में मास्क न मिलने की वजह से हड़ताल पर चले गए डॉक्टर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मोतिहारी: कोरोना वायरस देशभर में पैर पसार रहा है. अस्पतालों के मेडिकल और अन्य स्टॉफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सभी अस्पतालों को वायरस से लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. मगर इस बीच बिहार के मोतिहारी सदर अस्पताल के डॉक्टर शनिवार को अचानक हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में मास्क उपलब्ध नहीं हैं और उनकी सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं है.

डॉक्टरों के अचानक हड़ताल पर जाने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि मोतिहारी सदर अस्पताल में डॉक्टर खुद कोरोना वायरस से भयभीत हैं. अस्पताल में मास्क नहीं हैं. इस भय के कारण ही अपनी सुरक्षा की चिंता करते हुए मोतिहारी सदर अस्पताल के डॉक्टर अचानक हड़ताल पर चले गए हैं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के देश में तेजी से फैलने के कारण विभिन्न राज्यों ने अपने शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है और अस्पतालों को इंतजाम पुख्ता रखने के साथ ही सतर्क रहने को कहा गया है. मगर इस तरह डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण बिहार में स्थिति उल्टी ही पड़ती दिखाई दे रही है.

देश में यह पहला वाकया है, जहां कोरोना वायरस के डर से डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी एक साथ हड़ताल पर चले गए हैं. मोतिहारी सदर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों और कर्मियों की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं हैं. उनका कहना है कि सुरक्षा के नाम पर अस्पताल में एक मास्क तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.

इस पर मोतिहारी के सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन हजार मास्क उपलब्ध हुए हैं, जिन्हें डॉक्टरों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है.

गौरतलब है कि नाइजीरिया से लौटे एक युवक के बीमार होने पर बीते 12 मार्च को मोतिहारी सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने कोरोना वायरस से ग्रसित होने की आशंका जाहिर करते हुए उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया था. इसके बाद से ही मोतिहारी सदर अस्पताल के डॉक्टरों में मरीजों के इलाज को लेकर दहशत बनी हुई है.
Input:-IANS