बिहार के इस जिले में ड्रोन से हो रही निगरानी, लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कड़ा एक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar669473

बिहार के इस जिले में ड्रोन से हो रही निगरानी, लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कड़ा एक्शन

इसी कारण निगरानी रखने के लिए एसपी सुशील कुमार ने शहर के पचना रोड एवं समाहरणालय मोड़ से पूरे शहर में ड्रोन कैमरा से निगरानी करने के लिए ड्रोन कैमरा उड़ा कर शुभारंभ किया. 

बिहार के इस जिले में ड्रोन से हो रही निगरानी, लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कड़ा एक्शन. (फाइल फोटो)

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने एक विशेष पहल की है. जिले में ड्रोन के इस्तेमाल से सख्ती बरतने का काम किया जा रहा है.

प्रशासन का मानना है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. जो भी लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे पुलिस उनपर कार्रवाई करेगी. 

इसी कारण निगरानी रखने के लिए एसपी सुशील कुमार ने शहर के पचना रोड एवं समाहरणालय मोड़ से पूरे शहर में ड्रोन कैमरा से निगरानी करने के लिए ड्रोन कैमरा उड़ा कर शुभारंभ किया. 

एसपी सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए जिले को लॉकडाउन किया गया है.लेकिन कई लोगों के द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. 

इसी कारण ड्रोन से बाजारों और तंग गलियों की निगरानी करने का फैसला लिया है. ताकि लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वाले लोगों को चिह्नित कर उस पर कार्रवाई की जा सके.

शहरों में पुलिस द्वारा सैनिटाइज करने और ड्रोन से निगरानी करने के दौरान कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार भी मौजूद थे.