मोतिहारीः Motihari News: नेपाल के गढ़ी माई मेला में पांच वर्षों पर बलि चढ़ाने की परंपरा है. जिसको लेकर ना सिर्फ नेपाल बल्कि भारत से भी कई श्रद्धालु नेपाल जाते है. इस दौरान मोतिहारी के इंडो नेपाल सीमा के झरौखर बॉर्डर से गढ़ी मेला जा रहे श्रदालुओं और एनजीओ सदस्यों के बीच थोड़ा बवाल भी हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेला में बलि चढ़ावे के लिए जा रहे है मवेशियों को पकड़ने को लेकर नोकझोक से शुरू हुआ, मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. सदस्यों द्वारा नेपाल के गढ़ी मेला में जा रहे पशुओं को पकड़ने पर महिला श्रद्धालुओं से विवाद बढ़ गया था. मवेशियों के पकड़े जाने के बाद दर्जनों श्रद्धालु महिलाओं द्वारा भारत नेपाल बॉर्डर पर हंगमा किया गया. एसएसबी के बीच बचाव से मामला किसी तरह शांत हुआ.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बैकफुट पर ममता बनर्जी सरकार, बिहार में आलू प्याज की सप्लाई से हटी पाबंदी तो मंडियां हुईं गुलजार


श्रद्धालुओं का कहना था कि हम लोगों का मवेशी मन्नत का है. जिसको लेकर नेपाल (गढ़ी मेला) जा रहे थे, जिसे पकड़ लिया गया. मवेशियों के पकड़े जाने के बाद ग्रामीण महिलाएं अपनी मवेशियों को लेकर वापस अपने घर लौटना चाह रही थीं. जबकि एनजीओ के सदस्य जब्त मवेशियों को थाना में भेजने के लिए अड़े हुए थे. एनजीओ के सदस्यों ने पिकअप पर लेकर कुछ मवेशियों को थाना पर लाया. जबकि कुछ मवेशियों को श्रदालु कब्जे से छुड़ा कर नेपाल भागने में सफल रहे. उक्त मामले को लेकर झरौखर बॉर्डर पर करीब घंटे भर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. 


थाना पर मवेशियों को लाने के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ. बलि के लिए ले जाए जा रहे पशुओं को एनजीओ की सदस्यों ने ना सिर्फ मुक्त करवाया, बल्कि बेजुबानों को खूब पुचकार दुलार भी किया. हालांकि नेपाल जाने वाले प्रत्येक पशुओं की बलि नहीं होती है. कई लोग सिर्फ कान कटवाकर पशुओं को छोड़ देते है पर कान का कटना भी कम पीड़ादायक नहीं होता है. 


मोतिहारी एसपी ने बताया कि मवेशियों को जब्त कर थाना को सुपुर्द करने की प्रक्रिया है. बलि के लिए पशुओं की तस्करी पशु क्रूरता का मामला है. मोतिहारी पुलिस भी स्वयं कई पशु तस्करों को बॉर्डर से गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दर्जनों पशुओं को मुक्त करवाया गया है.
इनपुट- पंकज कुमार 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!