झारखंड: पूर्व सीएम मधु कोड़ा के करीबियों की संपत्ति की जांच में जुटी ED, कई जमीनें सील
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar542677

झारखंड: पूर्व सीएम मधु कोड़ा के करीबियों की संपत्ति की जांच में जुटी ED, कई जमीनें सील

विनोद सिन्हा के भाई सुनील सिन्हा के द्वारा बेची व खरीदी जाने वाली 20 से अधिक जमीन प्लॉटों की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रही है, जांच में संदिग्ध जमीन को प्रवर्तन निदेशालय ने सील कर दिया है.

ईडी ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा के करीबियों की संपत्ति की जांच शुरू की है. (फाइल फोटो)

चाईबासा: प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा के करीबियों की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है, कोड़ा सबसे अधिक करीबी माने जाने वाले विनोद सिंहा के भाई सुनील सिंहा के संपति की जांच शुरू की है. 

विनोद सिन्हा के भाई सुनील सिन्हा के द्वारा बेची व खरीदी जाने वाली 20 से अधिक जमीन प्लॉटों की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रही है, जांच में संदिग्ध जमीन को प्रवर्तन निदेशालय ने सील कर दिया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने आज चाईबासा के हरिगुटु साई, टुंगरी व टाटा कॉलेज इलाके में कई जमीनों की जांच शुरू की है. इस दौरान ईडी कई लोगों से पूछ ताछ भी कर रही है. अब तक करीब 5 जमीनों की जांच हुई है जिसमें तीन से चार प्लॉटों को ईडी ने सील कर दिया है.  

जबकि अभी कई जमीनों की जांच में जुटी है. ईडी की टीम में कई अधिकारी व कर्मी शामिल हैं, जबकि चाईबासा सदर अंचल के अमीन व कर्मी भी जांच में ईडी अधिकारियों व कर्मियों को सहयोग कर रहे हैं, हालाँकि ईडी के अधिकारी मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं।