राहुल का 'रेप इन इंडिया' बयान: स्मृति ईरानी की शिकायत पर EC ने झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar610586

राहुल का 'रेप इन इंडिया' बयान: स्मृति ईरानी की शिकायत पर EC ने झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से मांगा जवाब

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में शुक्रवार (13 दिसंबर) शाम को पहुंची महिला सांसदों ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के बयान की शिकायत की थी. 

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी  ( Rahul Gandhi) के विवादस्पद बयान के खिलाफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की शिकायत पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने ही झारखंड के चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर से इस मसले पर जवाब मांगा है. बता दें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में शुक्रवार (13 दिसंबर) शाम को पहुंची महिला सांसदों ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के बयान की शिकायत की थी. 

स्मृति ईरानी ने कहा था, 'राहुल गांधी रेप को पोलिटिकल टूल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। महिला सांसदों ने चुनाव आयोग से उनके अपमानजनक बयान की शिकायत की है। देश के आक्रोषित परिवारों की ओर से भाजपा की महिला सांसदों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है, इलेक्शन कमीशन ने एक्शन का आश्वासन दिया है. '

स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं पूछना चाहती हूं कि क्या देश का हर बेटा, भाई रेपिस्ट है। मैं जनता से पूछना चाहती हूं.,क्या इस तरह का अपमान करना कितना सही है?"

क्या कहा था राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी ने झारखंड की एक रैली में भी कहा था, 'नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया लेकिन अब आप जहां भी देखो मेक इन इंडिया नहीं है अब है रेप इन इंडिया. उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी का एक विधायक महिला के साथ रेप करता है, नरेंद्र मोदी एक भी शब्द नहीं बोलते.'

बता दें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 दिसंबर को महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि भारत दुनिया की रेप कैपिटल (Rape capital) के तौर पर जाना चाहता है. राहुल गांधी ने कहा कि दूसरे देश हमसे पूछते हैं कि क्यों भारत अपनी बहनों और बेटियों की रक्षा नहीं कर पाता.  राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, 'एक यूपी का विधायक रेप केस में शामिल है लेकिन इस पर प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा.'