बिहारः अपराधी और एसटीएफ पुलिस के बीच मुठभेड़ में 3 अपराधी ढेर, 2 एके-47 बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar507182

बिहारः अपराधी और एसटीएफ पुलिस के बीच मुठभेड़ में 3 अपराधी ढेर, 2 एके-47 बरामद

बिहार के वैशाली जिले में एसटीएफ आर अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है.

वैशाली में अपराधियों से मुठभेड़ में एके-47 बरामद किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

हाजीपुरः बिहार के वैशाली जिले में एसटीएफ आर अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. खबरों के अुनसार महनार थाना क्षेत्र में शनिवार को एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन अपराधी ढेर हो गए. वहीं, घटनास्थल से तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है. साथ ही दो अत्याधुनिक हथियार एके-47 बरामद किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बहलोलपुर दियारा में अपराधियों का एक गिरोह जमा है. इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ की. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. 

करीब ढाई घंटे चली इस मुठभेड़ में तीन अपराधियों को ढेर कर दिया गया है जबकि तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. 

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर सघन छापेमारी की गई. जिसमें वहां से दो एक-47 सहित कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. बताया गया है कि कैश भी बरामद किया गया है.

खबरों के मुताबिक अपराधी राजस्थान के सोना लूट कांड के आरोपी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बहलोलपुर दियारा को इस गैंग ने अपनी शरणस्थली बना रखा था.