झारखंड: देवघर में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
Advertisement

झारखंड: देवघर में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

 झारखंड के देवघर के पालोजोरी इलाके में सर्च अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बताया जा रहा है कि, इलाके के सिरिसिया पहाड़ी के समीप पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा हाथ लगा है.

 सर्च अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देवघर: झारखंड के देवघर के पालोजोरी इलाके में सर्च अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मिले जानकारी के अनुसार देवघर के सिरिसिया पहाड़ी के समीप पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा हाथ लगा है.

इसमें, 120 अलग अलग कार्टन में पैक जेलिटीन, कई अन्य पेटियों में विस्फोटक तैयार करने के इस्तेमाल में लाए जाने वाले कैमिकल, डेटोनेटर हाथ लगे हैं. खास बात यह है कि, बरामद किए गए सभी विस्फोटक गड्ढे में छिपाकर रखे गए थे. 

इसे पुलिस ने गड्ढे कर बाहर निकाला है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पहाड़ी के पास जंगल के गड्ढे में आया कहां से और कौन है? पुलिस फिलहाल मामले की जांच क्यों कर रहे हैं.