झारखंड में बढ़ रहा है Fastag का क्रेज, NHAI से गुजरने वाले अधिकतम वाहन कर रहे उपयोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar853852

झारखंड में बढ़ रहा है Fastag का क्रेज, NHAI से गुजरने वाले अधिकतम वाहन कर रहे उपयोग

इस समय राज्य के सभी टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर फास्टैग (Fastag) निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. 28 फरवरी तक उपलब्ध कराई जाएगी.

झारखंड में बढ़ रहा है Fastag का क्रेज, NHAI से गुजरने वाले अधिकतम वाहन कर रहे उपयोग.

Ranchi: झारखंड में फास्टैग (Fastag) उपयोग करने वालों की संख्या 90 फीसदी पहुंच चुकी है. झारखंड में फास्टैग उपयोग करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते वर्ष दिसंबर से अवगत फास्टैग (Fastag) उपयोग करने वालों की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 31 दिसंबर तक झारखंड में एनएचएआई (NHAI) के आठ टोल से गुजरने वाले लगभग 60 फीसदी वाहन फास्टैग उपयोग कर रहे थे. 

फरवरी में इनकी संख्या 73% हुई और अब झारखंड में NHAI के टोल से गुजरने वाले 90 फ़ीसदी वाहन फास्टैग (Fastag) उपयोग करने लगे हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से NHAI के टोल पर 15-16 फरवरी मध्य रात्रि से यह अनिवार्य किया जा चुका है. इससे कैश भुगतान पर दोगुना टोल टैक्स वसूला जा रहा है, इसलिए अब अधिक से अधिक लोग फास्टैग उपयोग करने लगे हैं.  

यह भी पढ़ें:- Highway पर आज लग रही वाहनों की लंबी कतार, यह वजह आई सामने

इस समय राज्य के सभी टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर फास्टैग (Fastag) निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. 28 फरवरी तक उपलब्ध कराई जाएगी.

वहीं, एनएचएआई (NHAI) के अधिकारी ने कहा कि अधिक और कम वाहन संख्या दोनों तरह के टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर फास्टैग (Fastag) उपयोग करने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.

फास्ट्रैक वाहन चालकों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है. टूर पर समय कम लगता है और 24 घंटे में वापसी पर छूट भी मिलती है. लोगों में जागरूकता आई है. फास्टैग 28 फरवरी तक वाहन आरसी दिखाने वालों को निशुल्क दिया जाएगा.