बिहार : लापता बेटे की बरामदगी के लिए पुलिस अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है पिता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar549200

बिहार : लापता बेटे की बरामदगी के लिए पुलिस अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है पिता

14 जून की रात वह कासिम बाजार थाना अंतर्गत नौलखा स्थित अपनी दीदी के घर से वापस अपने घर आ रहा था. लेकिन वह घर नहीं लौटा.

बेटे की बरामदगी के लिए गुहाल लगा रहा पिता.

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में अपने गुमशुदा बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए एक वृद्ध पिता बीते एक महीना से पुलिस पदाधिकारियों का चक्कर लगा रहा है. लापता मोनू एक महीना पहले अपने दीदी के घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान वह रास्ते से लापता हो गया. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं.

जिला के जमालपुर थाना के जमालपुर डी निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव का बड़ा बेटा मोनू मजदूरी का काम करता था. 14 जून की रात वह कासिम बाजार थाना अंतर्गत नौलखा स्थित अपनी दीदी के घर से वापस अपने घर आ रहा था. लेकिन वह घर नहीं लौटा.

मोनू रास्ते से ही लापता हो गया. पिता लक्ष्मी प्रसाद यादव बताते हैं कि उसके बाद उन्होंने अपने बेटे की खोजबीन के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन कहीं नहीं मिला. अपने बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए जिला सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों से भी गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी बरामदगी के लिए कोई प्रयत्न नहीं किया.

लक्ष्मी प्रसाद बताते हैं कि अपने बेटे के नंबर पर फोन लगाने पर कोई दूसरा आदमी फोन उठाता है और अनाप-शनाप बोलता है. इस कारण उन्हें आशंका है कि अपराधियों के द्वारा उनके बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी गई है.