मुंगेर: भीषण आग लगने से छह घर जलकर हुए राख, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar517992

मुंगेर: भीषण आग लगने से छह घर जलकर हुए राख, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

 भीखा तीता गांव में अचानक छह घरों में भीषण आग लगी जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया.

ग्रामीणों ने काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.

मुंगेर: बीती रात बिहार के मुंगेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के धरहरा प्रखंड के भीखा तीता गांव में अचानक छह घरों में भीषण आग लगी जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. 

दरअसल मामला धरहरा प्रखंड के भीखा तीता में बीती रात छह परिवार के घरों में अचानक आग लग गई. वहीं, लोग किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए किसी ना किसी तरह परिवार के सदस्यों के साथ घरों से बाहर निकले. 

 

वहीं, आग लगने की घटना सुनकर आस-पास के लोग जग गए और किसी तरह आग पर काबू पाया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दमकल की गाड़ी रात में नहीं पहुंच सकी. पीड़ित परिवारों ने बताया की इस घटना में छह परिवार छोटन यादव, रामगुलाम यादव, रामभूषण यादव, रामस्वरूप यादव और रवि भूषण यादव का फुस का घर जलकर राख हो गया और घर में रखे पैसे समान व अनाज जलकर खाक हो गए. 

दरअसल कुछ लोग घर के बाहर तो परिवार के सदस्य घर के अंदर सोए हुए थे. झोपड़ी में आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है लेकिन लाखों रूपए और सामान के नुकसान से लोग काफी दुखी हैं.