मधुबनी: जमीन विवाद में वार्ड सदस्य पर हुई फायरिंग, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
Advertisement

मधुबनी: जमीन विवाद में वार्ड सदस्य पर हुई फायरिंग, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

फायरिंग में गोली सुबोध के कंधे पर लगी थी. हालांकि, सुबोध को सही समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया जिस कारण उनकी जान बच गई.

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में वार्ड सदस्य पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. खजौली थाना अंतर्गत महराजपुर पंचायत में वार्ड सदस्य सुबोध श्रीवास्तव पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. 

फायरिंग में गोली सुबोध के कंधे पर लगी थी. हालांकि, सुबोध को सही समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिस कारण उनकी जान बच गई. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही. 

जानकारी के मुताबिक, जमीनी विवाद के चलते अपराधियों ने सुबोध पर गोली चलाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नामजद मुखिया समेत चार अपराधियों में से एक संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

संजय सिंह ने पुलिस की पूछताछ में घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. वहीं, डीएसपी ने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.