मुख्यमंत्री रघुवर दास की सोच है कि झारखंड के खिलाड़ी को अच्छी सुविधा मिले जिससे देश विदेश में झारखंड के खिलाड़ी राज्य का नाम रोशन कर सके.
Trending Photos
रांची : झारखंड में देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने जा रही है साथ ही बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम का भी कायाकल्प होगा. दरअसल मुख्यमंत्री रघुवर दास की सोच है कि झारखंड के खिलाड़ी को अच्छी सुविधा मिले जिससे देश विदेश में झारखंड के खिलाड़ी राज्य का नाम रोशन कर सके.
बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम का होगा कायाकल्प
इसके तहत मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ग्राउंड और चारों तरफ सिंथेटिक ट्रैक का जाल बिछाया जाएगा जिसके लिए सरकार कुल सात करोड़ रुपये खर्च कर रही है. फुटबॉल ग्राउंड बनाने का काम शुरु भी हो गया है पहले फुटबॉल स्टेडियम बनेगा फिर चारों ओर सिंथेटिक ट्रैक को लगाया जाएगा. मैदान के बीच मखमली घास बिछाया जाएगा. स्टेडियम छह महीने में पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. BCCI के क्यूरेटर एसबी सिंह की देखरेख में काम चल रहा है..।
सरकार की कोशिशों से झारखंड के खिलाड़ी हैं काफी खुश
बिरसा फुटबाल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबाल ग्राउंड ओर सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण से झारखंड के खिलाड़ी काफी खुश है...खिलाड़ियों का कहना है कि रांची में इस तरह का स्टेडियम बनना मानो सपने साकार होने जैसा है. रघुवर सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में बिरसा फुटबाल स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है. आने वाले समय में राजधानी के फुटबॉल प्रेमियों को आईलीग और आईएसएल के मैच देखने को मिल सकता है.