जहानाबाद: छापेमारी में दर्जनों आरा मिल किए गए धवस्त, मशीन चलाने वालों में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar535683

जहानाबाद: छापेमारी में दर्जनों आरा मिल किए गए धवस्त, मशीन चलाने वालों में मचा हड़कंप

 वन विभाग के इस छापेमारी से अवैध रूप से आरा मशीन चलाने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा. 

छापेमारी से अवैध रूप से आरा मशीन चलाने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा.

जहानाबाद: वन विभाग की टीम ने बिहार के जहानाबाद शकूराबाद थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित तकरीबन आधा दर्जन आरा मिल को ध्वस्त कर दिया. वन विभाग के इस छापेमारी से अवैध रूप से आरा मशीन चलाने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा. 

 

वन प्रमंडल गया से आए अधिकारी ने बताया कि शकूराबाद थाना क्षेत्र में एक भी आरा मशीन का लाइसेंस नहीं है, बावजूद इसके बाजार से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से आरा मिल का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित इन आरा मशीनों में धड़ल्ले से हरे पेड़ो की भी कटाई की जा रही है.

 वन विभाग द्वारा अब तक आधा दर्जन आरा मशीन और उन पर काटी गई लकड़ी को जब्त किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस थाना क्षेत्र में जितनी भी आरा मशीन है सभी को जब्त कर संचालक के विरुद्ध कानूनी  कार्रवाई की जाएगी.