बिहार: पप्पू यादव को पटना में किया गया नजरबंद, NRC-CAA पर कर रहे थे विरोध
Advertisement

बिहार: पप्पू यादव को पटना में किया गया नजरबंद, NRC-CAA पर कर रहे थे विरोध

दिल्ली स्थित जामिया मीलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय मामले में उनकी पार्टी विरोध-प्रदर्शन कर रही है. पटना यूनिवर्सिटी से जाप के छात्र इकाई को प्रदर्शन करना था. उसी में शामिल होने के लिए पप्पू यादव जाने वाले थे.

पप्पू यादव को पटना में किया गया नजरबंद.

पटना: मधेपुरा के पूर्व सांसद और जनअधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) को मंदिर स्थित आवास में नजरबंद कर लिया गया है. प्रशासन ने घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है. वहीं, पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि पप्पू यादव और उनकी पार्टी एनआरसी और नागरिकता संसोधन अधिनियम का विरोध कर रही है. 

दिल्ली स्थित जामिया मीलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय मामले में उनकी पार्टी विरोध-प्रदर्शन कर रही है. पटना यूनिवर्सिटी से जाप के छात्र इकाई को प्रदर्शन करना था. उसी में शामिल होने के लिए पप्पू यादव जाने वाले थे.

पटना पुलिस आज पप्पू यादव के घर पहुंची. उसके बाद 107 का ऑर्डर दिखाया और घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी. वहीं, तीन थानों के थाना प्रभारी के साथ सिटी  मजिस्ट्रेट और दर्जनों गोरखा पुलिस के साथ बिहार पुलिस के जवान भी वहां मौजूद थे. पप्पू यादव के गेस्ट रूम में बैठे तीनों थाना प्रभारी से जब हमने पूछा तो वे कुछ भी बोलने से बचते रहे. सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों से मिलने आए हुए थे. 

इस मामले पर पप्पू यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि किस बात के लिए नजरबंद किया गया है. पप्पू यादव ने केंद्र की सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से जनता की आवाज उठाने पर मुझे घर में नजरबंद किया गया है वह ठीक नहीं है. बिहार और देश के हालात काफी ख़राब हैं.